Breaking News

Karnataka : बेंगलूरु हिंसा के आरोपी रियाजुद्दीन को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। बेंगलूरु की एक अदालत ने सोमवार को डीजे हल्ली हिंसा के मामले में फरार चल रहे रियाजुद्दीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रियाजुद्दीन पर डीजे हल्ली हिंसा के मुख्य आरोपियों को सुरक्षित पनाह देने के आरोप है। केंद्रीय अपराध शाखा बेंगलूरू ने एक बयान में बताया है कि रियाजुद्दीन पर आरोप है कि वो डीजे हल्ली हिंसा के मुख्य आरोपियों को घटना के बाद नागरहोल के पास एक फार्महाउस में ले गया था। वहां पर रियाजुद्दीन ने हिंसा के मुख्य आरोपियों को सुरक्षित रहने के लिए पनाह दिया था। इस मामले में अभी तक आरोपी फरार चल रहा था। उसे 7 नवंबर को जांच एजेंसी की एक टीम ने गिरफ्तार किया था।

आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की थी हिंसा

बता दें कि बेंगलूरु में तीन माह पूर्व एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर डीजे हल्ली और केजी हल्ली इलाकों में हिंसा हुई थी। विशेष समुदाय से जुड़े हिंसक भीड़ ने एक पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया था। बेकाबू हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हिंसा में 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments