Breaking News

Jharkhand : हेमंत सरकार ने नदियों और तालाबों के किनारे छठ महापर्व पर लगाई रोक

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब झारखंड सरकार ने भी एक आदेश जारी कर कोविद-19 महमारी के चलते पूरे राज्य की नदियों, तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों के तट पर आयोजित होने वाली पवित्र छठ पूजा और पूजा के अवसर पर संगीत कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी है। हेमंत सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह कदम जनहित में उठाया गया है। ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ावा न मिले।

पूजा पर रोक निंदनीय

बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने छठ महापर्व पर सार्वजनिक पूजा करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बीजेपी ने छठ पूजा की अनुमति नहीं दिए जाने का विरोध किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दीवाली में ग्रीन पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब दिल्ली सरकार ने यमुना नदी के किनारे छठ महापर्व मनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। यह निंदनीय है। बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने हर वर्ष दिल्ली सरकार छठ महापर्व के लिए पूरी व्यवस्था करती थी। उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments