Breaking News

Jammu-Kashmir : डीडीसी चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में, 28 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच 8 फेज में होगा मतदान

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप के बीच वहां के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने कहा है कि जिला विकास परिषद का चुनाव आठ चरणों में संपन्न होगा। डीडीसी चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक होने हैं। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व अन्य तैयारियां अंतिम चरण में है। सुदूर क्षेत्रों में मतदान पहले और दूसरे चरण में कराए जाएंगे। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन पूरी तरह से किया जाएगा। खासकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों पर सख्ती से अमल करने के निर्देश दिए गए हैं।

चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने कहा कि स्नो क्लीयरेंस मशीनरी, जरूरी मैनपावर, विभिन्न श्रेणियों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ नागरिकों सहित COVID-19 पॉजिटिव लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की विशेष व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू.कश्मीर में जिला परिषद् और पंचायत के चुनाव हो रहे हैं। राज्य की 280 सीटों पर आठ चरणों में मतदान होने वाला है। मतदान का पहला चरण 28 नवंबर से शुरू होगा। वहीं 19 दिसंबर को आखरी चरण का मतदान होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments