Breaking News

Covid-19 : गृह मंत्री अमित शाह बोले - अभी कोरोना से सावधान रहने की जरूरत

नई दिल्ली। कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। इस बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर हमें सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सावधानी केवल सरकार के लिए ही नहीं, बल्कि आम लोगों के स्तर पर भी जरूरी है। उन्होंने सभी से कहा कि यूरोप और अमरीका में भी कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इसलिए विशेष ऐहतियात आगे भी बरतने की जरूरत है। शाह ने कहा कि वर्तमान दौर में सभी के लिए मास्क पहनना भी आवश्यक है।

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से की 1000 आईसीयू बेड की मांग, पीएम करें प्रदूषण के मामले में हस्तक्षेप

पश्चिम बंगाल में सही से हो रहा है इलाज

बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज सही तरीके से हो रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार ने जीएसटी में राज्य की हिस्से की राशि का भुगतान करने की मांग की। वहीं अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपने अस्पतालों में अतिरिक्त एक हजार आईसीयू बेड मुहैया कराए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments