Breaking News

एलओसी पर आसमान में दिखाई दी पाकिस्तानी की ड्रोन, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से लगे नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच पाकिस्तानी ड्रोन आसमान में शनिवार को दिखाई दी। ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सुरक्षा बल के सतर्क होते ही ड्रोन वापस पाक सीमा क्षेत्र में चली गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आसमान में उड़ने वाली चीज ड्रोन थी या कुछ और। जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एलओसी पर ड्रोन जैसी चीज दिखाई दी।

coronavirus से जंग में तकनीक का सहारा, अब ड्रोन से होगा सैनिटाइजेशन, देखें VIDEO

एलओसी पर सेना सतर्क

बता दें कि नगरोटा आतंकी हमले के 3 दिन बाद पुंछ के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसी थी। पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन पर मेंढर और मनकोट सेक्टर में शनिवार देर शाम सवा पांच बजे सेना की नजर पड़ी। काफी देर तक नजर आने के बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में वापस चली गई। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को जब इस बात पर शक हुआ तो सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को कहीं कोई हथियार या संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments