Breaking News

भारत-श्रीलंका-मालदीव के बीच त्रिपक्षीय वार्ता आज, एनएसए डोभाल कोलंबो पहुंचे

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समुद्री और सुरक्षा सहयोग पर त्रिपक्षीय बातचीत के लिए के लिए कोलंबो पहुंच गए हैं। कोलंबो पहुंचने पर श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शैवेंद्र सिल्वा और भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कोलंबो में भारत-श्रीलंका-मालदीव के वरिष्ठ अधिकारी आपस में सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे।

श्रीलंकाई सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर चंदना विक्रमसिंघा ने कहा कि श्रीलंका 27 और 28 नवंबर को भारत और मालदीव के साथ समुद्री सुरक्षा सहयोग पर चौथी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार त्रिपक्षीय बैठक की मेजबानी करेगा। यह बैठक 6 साल बाद हो रही है। इससे पहले आखिरी बैठक 2014 में नई दिल्ली में हुई थी। सेना ने कहा कि बांग्लादेश, मॉरीशस और सेशेल्स से इस बैठक में पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।जानकारी के मुताबिक अजीत डोभाल श्रीलंका के रक्षा सचिव कमल गुनारत्ने के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। एनएसए डोभाल की 2020 में श्रीलंका की दूसरी आधिकारिक यात्रा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments