Breaking News

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा वार, कहा -  देश की जनता नोटबंदी पर आवाज बुलंद करे

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में तीनों चरण का मतदान समाप्त होने और नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट कर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्विट में देश की जनता से अपील की है कि वो नोटबंदी पर मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद करे।

नोटबंदी को बताया राष्ट्रीय त्रासदी

केरल के वयनार से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि चार साल पहले की नोटबंदी PM मोदी की एक सोची समझी चाल थी। ताकि आम जनता के पैसे से पीएम नरेंद्र मोदी अपने पूंजीपति मित्रों को लाखों करोड़ रुपय का क़र्ज़ माफ कर सकें। उन्होंंने देश की जनता से अपील की है कि आप लोग गलतफहमी में न रहें। नोटबंदी कोई नीतिगत भूल नहीं थी, बल्कि इस पर केंद्र सरकार ने चार साल पहले अमल जान बूझकर किया था। इसलिए मोदी सरकार की ये गलती किसी भी लिहाज से नजरअंदाज करने योग्य नहीं है। इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments