Breaking News

न्यू इंडिया की मजबूत नींव के लिए संविधान की आत्मा को समझना जरूरी : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय संविधान हमें विविधता में एकता और अनुशासन की सीख देता है। स्वतंत्रता, समानता, सामाजिक सद्भाव और सद्भावना इसकी नींव है।संविधान के प्रस्तावना का पहला शब्द 'हम' अपने आप में बहुत कुछ कहता है। देशवासियों को इसे समझना चाहिए। इसे उन लोगों को भी समझने की जरूरत है जो इसे नहीं समझना चाहते। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया के निर्माण के लिए यह आवश्यक है।

सभी नागरिक दें अपना योगदानउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी युवा संगठनों से एक प्लेटफार्म पर आकर देश और समाज से जुड़े मुद्दों पर लोगों में जागरूकता फैलाने का आह्वान पहले ही कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी अपना योगदान देने की जरूरत है।

हाल ही में सफलतापूर्वक मिसाइल परीक्षण के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा था कि पहले परीक्षण में मिसाइल ने लक्ष्य पर सटीक निशाना साधकर रेडार और मिसाइल की क्षमता को साबित किया है। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments