Breaking News

दिल्ली के आसमान में फिर छाई धुंध, प्रदूषण से हालात खराब होने के संकेत

नई दिल्ली। दीपावली के दो दिन बाद दिल्ली के आसमान में प्रदूषण से हालात फिर खराब होने के संकेत मिलने लगे हैं। बुधवार की सुबह दिल्ली और आसपास के इलाके में धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम रही। खासकर दिल्ली कैंट, डीएनडी फ्लाई ओवर और अक्षरधाम इलाके में सुबह के समय लोग पास की चीजों को भी मुश्किल से ही देख पा रहे थे।

टीबी और दिल की मरीजों के लिए खतरनाक

बुधवार को लोगों को आखों में जलन महसूस हुई और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे साफ है कि दिल्ली एनसीआर के लोगों को धुंध से निजात दिलाने के लिए स्थायी और प्रभावी समाघान की जरूरत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को प्रदूषण का स्थायी समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे।

अब तो दिल्ली के आसमान में खतरनाक स्मॉग की वजह से मौसम के जानकार भी चिंतित हैं। जानकारों का कहना है कि टीबी, दिल व अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए यह परेशानी का सबब साबित हो सकता है। बता दें कि मंगलवार शाम से ही दिल्ली का मौसम बदलने लगा था जो सुबह होने तो स्मॉग और धुंध में बदल गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments