Breaking News

पुद्दुचेरी के तट से टकराया निवार तूफान, कमजोर पड़ी रफ्तार

नई दिल्ली। बीती रात चक्रवाती तूफान निवार पुद्दुचेरी तट से टकराने के बाद धीरे—धीरे कमजोर पड़ने लगा है। 25 नवंबर की रात 11 बजकर 30 मिनट और 26 नंवबर की रात 2 बजकर 30 मिनट के बीच निवार पुद्दुचेरी के तट से टकराने के बाद से इसकी तूफान की गति कम हो गई है। वर्तमान में निवार की गति severe cyclonic storm की है। बताया जा रहा है कि पुद्देचीरी से आगे तूफान की गति कम होकर 65 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटा रह जाएगी।

समुद्र में दो मीटर ऊंची उठ सकती है लहरें, और भारी बारिश के आसार

तूफान से अब नुकसान की आशंका कम

भारत मौसम विभाग के मुताबिक निवार तूफान की कैटेगरी अब बहुत भीषण चक्रवाती तूफान से भीषण चक्रवाती तूफान हो गई है। इसके साथ चक्रवात की गति भी कम हो गई है। बीती रात 2.30 बजे इसकी गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से 110 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच थी। आईएमडी के मुताबिक ये चक्रवाती तूफान उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ता रहेगा और आगे जाकर कमजोर पड़ जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments