Breaking News

अमरीकी मतदान से पहले शेयर बाजार में मजबूती, रिलायंस के शेयरों में गिरावट

नई दिल्ली। आज अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले शेयर बाजार में तेजी के साथ बंद हुए, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर प्राइवेट बैंकों के शानदार प्रदर्शन के बल पर सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ 40 हजार अंकों को एक बार फिर से पार कर गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 105.75 अंकों की बढ़त के साथ 11774.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर कल की 9 फीसदी की गिरावट से आगे बढ़ते हुए रिकवरी की ओर आ रहा है। वैसे कंपनी का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर है। इसके अलावा बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आईसीआईसीआई 4 फीसदी, एसबीआई 2.58 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.57 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.18 फीसदी और एक्सिस बैंक 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इंफोसिस एवं विप्रो के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments