Breaking News

आज पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट जाएंगे पीएम मोदी, कोरोना वैक्सीन डेवलपमेंट का लेंगे जायजा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे। पीएम वहां लगभग एक घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान पीएम कोरोना वैक्सीन के विकास को लेकर जारी गतिविधियों का जायजा लेंगे। पीएम मोदी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर पुणे पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम के साथ कई देशों के राजदूत भी पुणे में वैक्सीन प्रोग्राम को देखने लिए वहां पर मौजूद होंगे। यहां से पीएम हेलीकॉप्टर से पुणे एयरपोर्ट आएंगे और फिर हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। पुणे के विभागीय आयुक्त सौरभ राव ने कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसपीजी की टीम पुणे पहुंच गई है।

आपको बता दें कि दुनियाभर में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर शोध का काम चरम पर है। कई देशों में कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण जारी है। भारत में भी कोरोना के टीके का परीक्षण अंतिम चरण में है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह जानकारी 8 राज्यों के सीएम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में दी थी। पीएम ने मंगलवार को कहा था कि वैक्सीन का काम आखिरी चरण में पहुंच चुका है। वैक्सीन की डोज की मात्रा तय नहीं हुई है और न ही वैक्सीन की कीमत को लेकर कोई जानकारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments