Breaking News

अमरीका राष्ट्रपति चुनाव: उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के पैतृक थुलसेंद्रपुरम लगे पोस्टर

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव का बुखार अब भारत में भी दिखाई देने लगा है। उसका कारण है राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हो रहे उप राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की भारतीय मूल की कमला हैरिस भी मैदान में है। जिसके तहत तमिलनाडु में उनके पैतृक गांव में सिर्फ पोस्टर और बैनर ही नहीं लगाए गएए हैं। बल्कि उनके पारिवारिक मंदिर में उनकी जीत के पूजा अर्चना भी रखी जा रही है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए आज अमरीका में चुनाव होने जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार अमरीका में डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम, थिरुवरुर जिले में उनकी सफलता की कामना के बैनर लगाए गए हैं। साथ की उनके पारिवारिक मंदिर में उनकी सफलता के लिए आज खास पूजा भी की जाएगी। इस मौके पर तमिलनाडु स्थित पैतृक गांव में एक खास माहौल गन गया है। सब उनकी जीत की दुआएं करने में लगे हुए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments