Breaking News

Bihar : महागठंधन की जीत हुई तो देश में दूसरी बार एक ही फैमिली से बनेगा तीसरा मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। देशभर के लोगों की नजर आज बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर है। एक्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो महागठबंधन की जीत लगभग तय है। अगर ऐसा हुआ तो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक ही परिवार से तीसरा सीएम बनने का तमगा हासिल करेंगे। साथ ही लालू का परिवार ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाला देश का दूसरा परिवार होगा।

बिहार की सड़कों पर लगा पोस्टर, 'लालू परिवार को बताया बिहार पर भार', लगाने वाले का जिक्र नहीं

अभी तक अब्दुल्ला फैमिली के नाम है रिकॉर्ड

बता दें कि भारत में परिवारवाद की राजनीति कोई नई बात नहीं है। ऐसा इसलिए कि इससे पहले शेख अब्दुल्ला कई बार जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनके बाद फारूक अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने पिता से विरासत में मिली और वे 1982 से कई बार मुख्यमंत्री बने। फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने भी 2009 से 2015 के बीच जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी। इस तरह अब्दुल्ला परिवार ने एक ही फैमिली से 3 सीएम देने का पहली बार रिकॉर्ड बनाया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments