Breaking News

Afganistan : काबुल में दागे गए 10 से ज्यादा रॉकेट, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

नई दिल्ली। तालिबानी हिंसा प्रभावित अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 10 से अधिक रॉकेट दागे जाने की सूचना है। पजहॉक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक के हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। इस घटना के बाद से काबुल शहर के लोगों में दहशत का माहौल है। किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक नहीं ली है। इस हमले के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।

2 माह पूर्व भी हुआ था रॉकेट से हमला

बता दें कि अफगानिस्तान ( Afghanistan ) में शांति बहाली को लेकर लगातार कोशिशें की जा रही है। इसके बावजूद रॉकेट दागने की घटना पहली नहीं है। 18 अगस्त को भी आतंकियों ने रॉकेट से हमला बोला था। 18 अगस्त को आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया था 101वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यह हमला हुआ था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अगस्त में काबुल शहर में सुबह 9:30 बजे के करीब पुलिस जिला 8 और पुलिस जिला 17 में दो सेडान कार से रॉकेट दागे गए। तीन माह पूर्व हुए हमले में 10 आम नागरिक घायल हुए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments