Breaking News

इंडिया में कोरोना मरीजों की संख्या 88 लाख के पार, 447 की मौत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोविद.19 के 41,100 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़कर 88,14,579 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 447 लोगों के मौत होने की भी सूचना है। अब कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,29,635 तक पहुंच गई है।

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र से की इस बात की वकालत, कहा - बातचीत से हो समस्या का समाधान

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 82,05,728

वहीं कोरोना के इलाज से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 82,05,728 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 42,156 मरीज़ कोरोना इलाज से ठीक हुए हैं। बता दें कि नए मामलों में कमी आने और ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस में कमी आई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 4,79,216 है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments