Breaking News

पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे कई सौगात, 614 करोड़ की योजनाओं की करेंगे शुरुआत

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) सोमवार की सुबह 10 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को कई सौगात देंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में 614 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्विट कर दी है।

कृषि और पर्यटन पर जोर

पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र की विकास यात्रा को आज और आगे बढ़ाएंगे। सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इनमें कृषि एवं पर्यटन के साथ अन्य प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। बता दें कि पीएम ने कल गुजरात में रो-पैक्स फेरी और टर्मिनल का उद्घाटन किया था। शुक्रवार को सूरत के हजीरा बंदरगाह से भावनगर के घोघा बंदरगाह के बीच इसका ट्रायल किया गया था। इस सुविधा के शुरू होने से लोग घोघा से हजीरा तक का सफर जल मार्ग से केवल चार घंटे में पूरा कर सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments