Breaking News

देश में 15 नवंबर तक हुए कोरोना के 12,56,98,525 सैम्पल टेस्ट : ICMR

नई दिल्ली। ठंड के साथ कोरोना के नए मामलों में आई तेजी के बाद भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) ने कोरोना वायरस संक्रमण के सैम्पल टेस्ट बढ़ाने का फैसला लिया है। इस महीने में 15 नवंबर तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 12,56,98,525 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें से 8,61,706 सैंपल टेस्ट शुक्रवार को किए गए थे। इसके साथ ही आईसीएमआर ने एक बार फिर कोरोना सैम्पल टेस्ट का साइज बढ़ाने का निर्णय लिया है।

बता दें कि पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 30,715 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 88,45,617 हो गई है। जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,30,109 हो गई है। दिल्ली में रविवार को 3,235 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कोरोना सकारात्मकता दर 15.33 प्रतिशत हो गई है जिसे देश की राजधानी के लोगों के चिंताजनक माना जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार को 300 और ICU बेड और डबल RT-PCR परीक्षण क्षमता जोड़ने को कहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments