Breaking News

भारत में कोरोना से 1.30 लाख से अधिक की मौत, संक्रमितों की संख्या 88 लाख के पार

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Coronavirus Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और हर दिन लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं। भारत में भी कोरोना संक्रमण ( Corona Case In India ) के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन पहले के मुकाबले अब नए केस की संख्या कम हो रही है। बीते एक महीने में अब तक का एक दिन में सबसे कम संख्या दर्ज की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में सिर्फ 29,164 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि बीते एक महीने में एक दिन में रिकॉर्ड सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 88,74,291 हो गई है, जबकि 449 मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,30,519 तक पहुंच गया है।

Health Ministry : भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर सबसे कम कोरोना मरीज

पिछले 24 घंटे में 12,077 मरीजों के ठीक होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 4,53,401 रह गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 40,791 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 82,90,371 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

राजधानी दिल्ली का हाल बेहाल

जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी देखी जा रही है, वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सबको हैरान कर दिया है। हालांकि बीते 24 घंटों में कुछ कमी देखी गई है। कोरोना के कारण दिल्ली का हाल बेहाल हो गया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली पूरी दुनिया में ऐसा शहर बन गया है जहां सबसे अधिक संक्रमण के केस हैं। एक दिन में औसतन 8 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। इस नए रिकॉर्ड से ब्राजील का साओ पाउलो और अमरीका का न्यूयॉर्क शहर भी पीछे छूट गया है।

भारत में कोरोना मरीज 87.5 लाख के पार, 24 घंटे में 44,684 नए केस आए सामने

बता दें कि राजधानी दिल्ली में 11 नवंबर को 8593 कोरोना केस दर्ज किए गए थे, जो कि दुनियाभर में किसी एक शहर में एक दिन में दर्ज सबसे अधिक संख्या है। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले 13 अगस्त को साओ पाउलो में कोरोना के 7063 मरीज सामने आए थे, जबकि तीसरे नंबर पर न्यूयॉर्क शहर है।

बता दें कि बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में 3797 नए केस सामने आए हैं और 99 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 89 हजार के पार कर गई है, जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 7713 हो गया है। राजधानी दिल्ली में फिलहाल संक्रमण की दर 12.73 फीसदी है, वहीं रिकवरी दर 90.22 फीसदी हो चुकी है। दिल्ली में डेथ रेट अभी भी 1.58 फीसदी बना हुआ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments