Breaking News

अफगानिस्तान सेना की बड़ी कार्रवाई, एयर स्ट्राइक में 10 तालिबानी आतंकी ढेर

नई दिल्ली। शनिवार को अफगानिस्तान सेना ने तालिबान आतंवादियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मुहिम के तहत अफगान सेना ने एक एयर स्ट्राइक के जरिए 10 तालिबानी आतंकियों को मर गिराया है। बताया जा रहा है कि अफगान सेना की इस कार्रवाई में आतंकी संगठन तालिबान का एक खुफिया अधिकारी भी मारा गया है।

अफगानिस्तान: हवाई हमले में 15 तालिबानी आतंकी ढेर

नाटो के हमले में मारे गए थे 25 आतंकी

बता दें कि जुलाई, 2020 में भी नाटो के हवाई हमले में तालिबान के 25 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई थी। इनमें 12 पाकिस्तानी आतंकी शामिल थे। नाटो के हवाई हमले के बाद कंधार पुलिस कमांड के प्रवक्ता जमाल बरकजई ने कहा था कि जिन आतंकियों को तख्त-ए-पोल नगर में निशाना बनाया गया, वे जिले के थोरो क्षेत्र में अफगान सुरक्षा बलों की चौकियों पर हमले की योजना बना रहे थे। नाटो के इस हमले के बाद आतंकी अपने साथियों के कुछ शव वहीं छोड़ गए। उनके पास से बरामद दस्तावेजों से पता चला कि इन में से कम से कम 12 पाकिस्तानी थे।

सेना की इस कार्रवाई में आतंकी संगठन तालिबान का एक खुफिया अधिकारी भी मारा गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments