Breaking News

कोरोना का बढ़ रहा कहर, 10 राज्यों में कोरोना वायरस के 77 फीसदी सक्रिय मामले

नई दिल्ली।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि दस राज्यों में कोविड-19 के लगभग 77 फीसदी सक्रिय मामले हैं। कुल सक्रिय मामलों में से करीब 33 फीसदी महाराष्ट्र और केरल के हैं।

केंद्र ने 170 पन्नों का हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया और कहा कि महामारी जिस भयावहता से बढ़ी उससे बाध्य होकर विभिन्न देशों ने कड़े कदम उठाए। इसने जीवन के लगभग हर पहलू को प्रभावित किया है और भारत इसका अपवाद नहीं है।

राजस्थान: अब 800 रुपए में होगा टेस्ट

राजस्थान में अब आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए कम पैसे चुकाने होंगे। सरकार ने दाम और कम करते हुए कोरोना टेस्टिंग की रेट 800 रुपए कर दी है। पहले राजस्थान में कोरोना जांच के लिए 2200 रुपए चुकाने पड़ रहे थे, लेकिन सरकार ने इसे घटाकर 1200 रुपए कर दिया था। इसे अब और कम किया है।

हलफनामे की महत्वपूर्ण बातें

  • 24 नवंबर तक देश में 92 लाख केस।
  • 4.4 लाख से अधिक सक्रिय।
  • रिकवरी रेट 93.76 प्रतिशत।
  • करीब 86 लाख लोग महामारी से उबर चुके हैं।
  • पिछले आठ हफ्तों में रोज के औसतन मामलों में 50 प्रतिशत की कमी।
  • वर्तमान में सिर्फ दो राज्यों में 50 हजार से अधिक मामले हैं और वे पूरे सक्रिय मामलों का करीब 33 प्रतिशत हैं।
  • देश का फेटलिटी रेट 1.46 प्रतिशत है, जबकि वैश्विक औसत 2.36 प्रतिशत है।
  • देश में रोज औसतन 11 लाख नमूनों की हो रही जांच। अप्रेल में 6 हजार से बढक़र यहां तक पहुंचना उल्लेखनीय बढ़ोतरी।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments