Breaking News

IPL 2020: CSK vs RCB के बीच मुकाबला आज, दो बेहतरीन कप्तानों में होगी अनुभव की टक्कर

नई दिल्ली। शनिवार को आईपीएल ( ipl 2020 )में दो मुकाबले होना है और पिछले परिणामों के आधार पर तय है कि टक्कर कांटे की होगी। दिन का दूसरा मैच कई बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK vs RCB ) और अब तक एक बार भी खिताब नहीं उठा सके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। खास बात यह है कि इन दोनों टीमों को आईपीएल नहीं बल्कि इंडिया के अनुभवी कप्तान लीड कर रहे हैं।

यही वजह है कि इस मैच को महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के अनुभव की टक्कर के रूप में देखा जाना चाहिए। हालांकि अपने पिछले मैचों में दोनों ही टीमों शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

घर में स्टॉक कर लें जरूरी चीजें, मौसम विभाग ने देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

कई सितारों से सजी चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छा मैच फिनिशर नहीं मिलने से हार का सामना करना पड़ रहा है। धोनी पिछले मैच में काफी प्रेशर में दिखाई दिए थे, इसलिए अब उन्हें अपने पुराने रंग में आना होगा। टीम के सलामी बल्लेबाजों के अलावा केदार जाधव, रवींद्र जडेजा और अंबाती रायुडू अपेक्षा अनुरूप मैदान पर जौहर दिखाने होंगे।

हालांकि चेन्नई की तासीर की बात करें तो कुछ अलग है, विपरित परिस्थितियों में बेहतर कमबैक करने की माही सेना में आदत है।

वहीं कोहली के चैलेंजर्स को अपने खेल में मैच्युरिटी दिखाने की जरूरत है। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला कोलकाता नाइट राइट्र्स से होगा। पिछले मैच में बल्लेबाजों की जल्दबाजी के चलते पंजाब को हार का सामना करना पड़ा।

केकेआर पर कैरेबियन फीवर
केकेआर पर सुनील नरेंन और रसेल के रूप में कैरेबियन फीवर चढ़ा हुआ है। दोनों के दमदार प्रदर्शन से टीम टूर्नामेंट बेहतर तरीके से आगे बढ़ रही है।

बिहार चुनाव से पहले झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी खुश नहीं हैं लालू प्रसाद यादव, जानें क्या है वजह

गेल बदल सकते हैं पंजाब का खेल
पंजाब ने अब तक आईपीएल में क्रिस गेल को मैदान में नहीं उतारा है। पिछले मैच में मिली हार के बाद शायद टीम मैनेजमेंट गेल के खेल पर भरोसा दिखा सकते हैं।

रिपोर्टः मोहनीष मिश्रा
(आईपीएल खिलाड़ी और पूर्व रणजी कप्तान, मप्र)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments