Breaking News

एक बार फिर पूरी क्षमता के साथ चलेगी मुंबई की बेस्ट बसें, सरकार ने दी हरी झंडी

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस (coronavirus) की चपेट में है। इस महामारी के कारण देश में कई सारी पाबंदियां और लॉकडाउन लागू है। हालांकि, Unlock के तहत देश को दोबारा खोला जा रहा है। इसी कडी़ में मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट बस सेवा ( Best Bus Service ) को लेकर सरकार ने बड़ी राहत दी है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर पूरी क्षमता के साथ बेस्ट बसें सड़क पर दौड़ेंगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

दोबारा पूरी क्षमता के साथ चलेंगी बेस्ट बसें

गौरतलब है कि Unlcok के तहत जब दोबारा बस सेवा को शुरू की गई थी तो केवल सीमित संख्या में लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन, बेस्ट प्रशासन ने महाराष्ट्र सरकार से इजाजत मांगी थी कि उन्हें पूरी क्षमता के साथ बस सेवा को चलाने की इजाजत दी जाए। इस बाबत बेस्ट प्रशासन ने सरकार को एक पत्र भी लिखा था। इस मांग को महाराष्ट्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। लिहाजा, अब बेस्ट बसें पूरी क्षमता के साथ चल सकेंगी। इस खबर ने लोगों को भी काफी राहत दी है। गौरतलब है कि दोबार जब से बस सर्विस शुरू हुई थी तो बेस्ट की कुल 2700 बसें सड़कों पर चल रही थी, जिसके जरिए तकरीबन तीन से चार लाख यात्री हर दिन सफर कर रहे थे। लेकिन, अब इसकी संख्या भी बढ़ जाएगी और सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी। यहां आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ही स्थिति खराब है। राज्य में 15 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments