आरबीआई एमपीसी नतीजों से पहले बाजार में मामूली तेजी, टीसीएस के शेयरों में मुनाफावसूली

नई दिल्ली। आज सुबह 10 बजे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मॉनेटरी पॉलिसी के फैसले की घोषणाएं करेगा। मुमकिन है कि नीतिगत ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। फैसले आने से पहले बाजार में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 40300 और 11900 अंकों के दायरे में कारोबार कर रहे हैं। फैसले के बाद भी बाजार में कुछ ज्यादा हलचल देखने को मिल सकती है।वहीं दूसरी ओर टीसीएस में लगातार तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। जबकि हिंडाल्को और टाटा स्टील तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- TCS ने अपने एक ऐलान से आम निवेशकों को बना दिया लखपति और करोड़पति
दायरे में बाजार
मॉनेटरी पॉलिसी के फैसलों से पहले शेयर बाजार में कुछ खास हलचल देखने को नहीं मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 93.03 अंकों की बढ़त के साथ 40275.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 32.75 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11867.35 अंकों पर कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 25.27 और बीएसई मिड-कैप 15.13 अंकों की बढ़त साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 36.80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- TCS Share Price : टाटा की आईटी कंपनी का जलवा, मार्केट कैप 11 लाख करोड़ के पास
सेक्टोरल इंडेक्स भी शांत
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स भी शांति देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 59.34 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज 76.15 और बैंक निफ्टी 61.50 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 43.46, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 79.99, बीएसई एफएमसीजी 25.24, बीएसई हेल्थकेयर 79.03, बीएसई मेटल 48.66, तेल और गैस 20.54, बीएसई पीएसयू 13.57 और टेक सेक्टर 3.68 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई आईटी सेक्टर 7.34 अंकों कीह मामूली गिरावट के साथ सपाट है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की करें तो 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। टाटा स्टील के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। भारती एयरटेल के शेयर 2 फीसदी, एलएंडटी 1.60 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.40 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.01 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.75 फीसदी, यूपीएल 0.73 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.67 फीसदी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 0.67 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments