Breaking News

महबूबा मुफ्ती की रिहाई, चिदंबरम और दिग्विजय ने जताई, कहा- घाटी में केन्द्र के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। पीडीपी (PDP) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ( mehbooba Mufti ) करीब चौदह महीने बाद रिहा हुई हैं। रिहाई के तुरंत बाद मुफ्ती ने एक ऑडियो संदेश जारी करते हुए घाटी के लिए संघर्ष का ऐलान किया। वहीं, महबूबा मुफ्ती की रिहाई पर पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ( P Chidambaram ) ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनके अलावा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) ने महबूबा की रिहाई का स्वागत किया है।

पढ़ें- पीडीपी चीफ Mehbooba Mufti रिहा, एक साल से भी ज्यादा वक्त तक रहीं हिरासत में

महबूबा ने जारी किया ऑडियो संदेश

गौरतलब है कि रिहाई के बाद महबूबा मुफ्ती ने एक ऑडियो संदेश जारी किया। इस संदेश में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि काले दिन का काला फैसला उनके दिमाग में हमेशा खटकता रहा। लिहाजा, उसके लिए वह हमेशा संघर्ष करेगी। यहां आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments