Breaking News

Bihar Election: बिहार में 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के लिए आज पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। पहले चरण में राज्य में 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं, मतदान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

पहले चरण का मतदान शुरू

पहले चरण का मतदान सुबह सात से शुरू हो गया है। कुछ मतदान केन्द्रों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। पोलिंग बूथ पर मतदाता कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए भी नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क लगाकर मतदान केन्द्र पर पहुंचने की अपील की गई है। वहीं, पोलिंग बूथ पर सेनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है। यहां आपको बता दें कि पहले चरण में 1,066 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम मशीन में कैद होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments