Breaking News

Bihar Chunav : निर्मला सीतारमन ने जारी किया बीजेपी संकल्प पत्र, 19 लाख नए रोजगार देने का वादा

नई दिल्ली। बिहार में चुनावी घमासान में बीच गुरुवार को देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार बीजेपी का संकल्प पऋ जारी किया। इस बार भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पर रोजगार, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण पर सबसे ज्यादा जोर दिया है।

ये हैं बिहार बीजेपी के 11 संकल्प

बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनडीए सरकार 11 संकल्पों को हकीकत में तब्दील करने का काम करेगी।

1. बिहार में आगामी सरकार 19 लाख नए रोजगार देने का काम करेगी।
2. बिहार को आईटी हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
3. आगामी पांच साल में बिहार की 1 करोड़ महिलाओं को स्वाबलंबी बनाएंगे।
4. बिहार स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख नौकरी के अवसर सृजित किए जाएंगे।
5. स्कूलों व कॉलेजों और अन्य शैक्षिक संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्त करने का वादा।
6. बीजेपी 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देेने का काम करेगी।
9. बिहार के दरभंगा में दूसरा एम्स 2024 तक बनाने का वादा।
10. आगामी 2 वर्षों में मीठे पानी में मछली का उत्पादन और एमएसपी दरों पर दलहन की खरीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा। आगामी 2 वर्षों में निजी तथा कॉम्फेड आधारित 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग खड़े करेंगे।
11. बिहार की पूरी आबादी को कोरोना का निःशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा।

Devendra Fadnavis बोले - देश के पीएम हैं मोदी, उनका नाम लेने से हम किसी को नहीं रोक सकते

निर्मला सीतारमण ने बिहार बीजेपी का चुनावी संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर बीजेपी बिहार की महिला को आत्मनिर्भर बनाएगी। शिक्षा, स्वरोजगार, सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने का काम करेगी।

इसके साथ ही बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 2022 तक 30 लाख लोगों को पक्के मकान देने का वादा किया है। आरजेडी के 10 लाख रोजगार देने के वादे जवाब में बीजेपी ने 19 लाख नए रोजगार देने का प्रदेश की जनता से वादा किया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरी सुविधाओं के विकास के लिए मिथिलांचल के दरभंगा में एम्स अस्पताल बनाने व कोरोना वैक्सीन के मुफ्त टीकाकरण का वादा जनता से किया है।

Bihar Election : भूपेंद्र यादव ने भी किया चिराग को आगाह, हम नीतीश को ही बनाएंगे सीएम

बता दें कि बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। पहले चरण के लिए मतदान 28 अक्टूबर को होना है। वहीं दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments