AICC की बैठक जल्द, कोरोना-बिहार चुनाव पर होगा मंथन!

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस (coronavirus) संकट से जूझ रहा है। वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी भी चरम पर है। इस क्रम में कांग्रेस पार्टी जल्द ही एक बैठक करने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में देश में जारी कोरोना संकट और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जा सकता है।
जल्द होगी AICC की बैठक
जानकारी के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( AICC ) की बैठक जल्द होने वाली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसुदन मिस्त्र के नाम से जारी अधिसूचना में कहा है कि कांग्रेस की बैठक जल्द होने वाली है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि यह बैठक कहां होगी, तारीख और समय की जानकारी जल्द ही दिया जाएगा। चर्चा ये है कि इस बैठक में देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बिहार चुनाव और कोरोना वायरस पर मंथन हो सकता है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए ई-मेल आईडी, नाम, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो भी अपने-अपने राज्यों AICC के सदस्यों को भेजने के लिए कहा गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments