Breaking News

' जानलेवा बारिश' : तेलंगाना में दर्दनाक हादसा, मकान पर बोल्डर गिरने से 9 लोगों की मौत

नई दिल्ली। एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस (coronavirus) संकट से जूझ रहा है। वहीं, दूसरी ओर तेलंगाना ( Telangana ) में 'आसमान से मौत' बरस रही है। राज्य की राजधानी हैदराबाद ( Heavy Rain In Hyderabad ) में तेज बारिश के कारण एक बोल्डर मकान पर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, आसमानी कहर में हैदराबाद में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मौके पर राहत-बचाव का कार्य जारी है।

पढ़ें- अंधेरे में 'माया नगरी', जानें मुंबई में पावर कट होने के साइड इफेक्ट

लगातार हो रही है बारिश

इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने राहत-बचाव कार्य के लिए SDRF टीम को उतार दिया है। बताया जा रहा है कि SDRF की टीम लगातार रेस्क्यू का काम कर रही है और पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। भारी बारिश के कारण जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार का कहना है कि पिछले 24 घंटे में तकरीबन 20 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, एलबी नगर में 24 घंटे में 25 सेंटीमीटर बारिश दर्द हुई है। वहीं, हालात को लेकर मुख्यमंत्री केसीआर ने रिपोर्ट मांगी है। साथ ही प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments