Breaking News

अब बादलों से भी भी रखी जा सकेगी चीन और पाक पर नजर, 7 नवंबर को इसरो लांच करेगा नई सैटेलाइट

नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान पर बादलों से भी नजर रखने के लिए इसरो एक एडवांस सैटेलाइट लांच करने की तैयारी कर चुका है। इसरो की ओर से इस सैटेलाइट के लांचिंग की पूरी जानकारी उजागर कर दी है। 'EOS-01' नाम की यह सैटेलाइट 7 नंवबर को दोपहर 3 बजकर 02 मिनट पर लांच की जाएगी। इस सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया जाएगा। इस सैटेलाइट का पूरा नाम अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है। जिसे पीएसएलवी सी49 रॉकेट से लांच किया जाएगा। वहीं 9 कस्टमर सैटेलाइट भी लांच होंगे।

यह होगी खासियत
- 'EOS-01' अर्थ ऑब्जरवेशन रिसेट सैटेलाइट का एक एडवांस्ड वर्जन है।
- सिंथेटिक अपर्चर रडार में किसी भी समय और मौसम में पृथ्वी पर नजर रखने की क्षमता है।
- यह सैटेलाइट बादलों के बीच भी पृथ्वी पर नजर रख सकता है।
- इस सैटेलाइट से भारतीय सेना को काफी मदद मिलेगी।
- सैटेलाइट की मदद से चीन समेत सभी दुश्मनों पर निगरानी रखने में भी आसानी होगी।
- सैटेलाइट का इस्तेमाल खेती, फॉरेस्ट्री और बाढ़ की स्थिति पर निगरानी रखने जैसे सिविल एप्लिकेशन में भी होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments