Breaking News

बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार शुरुआत सपाट, कोटक बैंक के शेयर में 6 फीसदी की तेजी

नई दिल्ली। आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट दिखाई दे रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4.70 अंकों की तेजी के साथ 40150.20 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 11.65 अंकों की बढ़त के साथ 11779.40 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि सोमवार को शेयर बाजार में 540 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी।

बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। नेस्ले इंडिया का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एनटीपीसी और श्री सीमेंट भी 1.50 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंडसअइंड बैंक के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। अडानी पोर्ट का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर है। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि एसबीआई के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments