Breaking News

Emmys 2020: पहली बार घर बैठे हुई नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी, Jeremy Strong को मिला बेस्ट लीड एक्टर का अवार्ड

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनामहामारी के बढ़ते प्रकोप को देख लोग खौफ में है और इसी के चलते बड़े बड़े इंवेट के साथ फिल्मों की शूटिंग तक में रोक लगा दी गई है। लेकिन इसी के बीच अभी हाल ही में 72 वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स 2020 का आयोजन किया है। और इस पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की गई है।

बता दे कि यह अवॉर्ड फंग्शन इस साल का ऐसा शो रहा है जिसका नॉमिनेशन पहली बार घऱ बैठे करने की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि नॉमिनेट होने वाले अहम लोगों को मैसेज भेजकर बता दिया गया है कि इस समारोह में घर से हिस्सा लेने के लिए तैयार रहें। क्योकि इस बार कोरोनावायरस के चलते एमी अवॉर्ड 2020 समारोह ऑनलाइन होगा।

एमी अमेरिकी टीवी वर्ल्ड के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड्स में शामिल हैं। इस साल के 72वें एनुअल एमी अवॉर्ड्स में जहां सबसे ज्यादा नॉमिनेशन 'वॉचमैन' को मिले है तो वहीं सक्सेशन’भी इस रेस में पीछे नही रहा है। इस शो के एक्टर Jeremy Strong को बेस्ट लीड एक्टर अवार्ड से नवाजा गया है। यहां नीचे एमी अवार्ड्स 2020 के विनर्स की लिस्ट सामने आई है जो इस प्रकार से है।

अवॉर्ड कैटेगरी विनर

  • आउटस्टैंडिंग सीरीज- सक्सेशन
  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर-जेरेमी स्ट्रॉन्ग (सक्सेशन)
  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस-जेंडया (यूफोरिया)
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर-बिली क्रूडुप (द मॉर्निंग शो)
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस-जूलिया गार्नर (ओजार्क)
  • आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर-अंद्रिज पारेख (सक्सेशन)
  • आउटस्टैंडिंग राइटिंग-जेसी आर्मस्ट्रांग (सक्सेशन)

कॉमेडी सीरीज

  • अवॉर्ड कैटेगरी-विनर
  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस- कैथरीन ओ हारा (स्चिट्स क्रीक)
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस-डेनियल लेवी (स्चिट्स क्रीक)
  • लिमिटेड सीरीज/मूवी/- ड्रामेटिक स्पेशल
  • आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज-स्चिट्स क्रीक
  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर-ओगेंस लेवी (स्चिट्स क्रीक)
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस-एनी मरफी (स्चिट्स क्रीक)
  • आउटस्टैंडिंग डायरेक्शन-एंड्रयू सिविडिनो और डेनियल लेवी (स्चिट्स क्रीक)

अवॉर्ड कैटेगरी विनर

  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस-रेगिना किंग (वॉचमैन)
  • आउटस्टैंडिंग लिमिटेड सीरीज-वॉचमैन
  • आउटस्टैंडिंग राइटिंग-डैमन लिंडएलॉफ (वॉचमैन)
  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर मार्क रफेलो (आई नो डिस इस ट्रू)
  • आउटस्टैंडिंग डायरेक्शन-मारिया स्च्रदर (अन-ऑर्थोडॉक्स
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर-याहया अब्दुल मतीन (वॉचमैन)
  • आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस-उजो अबूबा (मिसेज अमेरिका)

अन्य टीवी प्रोग्राम

अवॉर्ड कैटेगरी-विनर

आउटस्टैंडिंग कॉम्पटीशन पोग्राम-रु-पॉल्स ड्रैग रेस

आउटस्टैंडिंग वैराइटी टॉक सीरीज-लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments