Breaking News

Coronavirus Updates: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 42 हजार के पार, 24 घंटे में 90 हजार मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि भारत में कोरोना रोगियों का आंकड़ा 42 लाख के पार निकल गया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के 90 हजार मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 1016 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 71,642 हो गई है।

77.32% कोरोना मरीज ठीक हो चुके

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट भी लगातार सुधरता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 32,50,429 हो गई है। जहां तक कोरोना के सक्रिय मामलों का सवाल है तो भारत में ऐसे मरीजों की संख्या 8.82 लाख हैँ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 77.32% कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। साथ ही ऐसे मरीजों का आंकड़ा 21 प्रतिशत है, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, मृत्युदर घटकर 1.72% हो गई है। इस हिसाब से देखें तो कोरोना महामारी से हर 100 पीड़ितों में दो मरीज भी जान नहीं गंवा रहे हैं।

देश में अब तक कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट

इसके साथ ही भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 42.7 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैंं। आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। इसमें कोरोना के 10,98,621 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए।

कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 70 लाख के पार

वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 70 लाख के पार पहुंच गई है। जबकि 891,000 से अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के 'सेंटर फॉर सिस्टम्स ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग' (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि मंगलवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 27,002,224 रही और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 882,053 हो गई। सीएसएसई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 6,300,431 मामलों और 189,206 मौतों के साथ अमरीका दुनिया में शीर्ष पर है। वहीं, 4,204,613 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 71,642 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments