Breaking News

धोनी बने सुपरमैन, 9 फीट हवा में उछलकर लिया शानदार कैच, वीडियो वायरल

चेन्नई सुपरकिंग्स ( chennai super kings ) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार को 7वां मुकाबला खेला गया। भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों 44 रन से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन 39 साल की उम्र में कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने हवा में एक अद्भुत कैच लपकर कर सबका मन जीत लिया। धोनी ने भले ही अंरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन इसके बावजूद वो मैदान पर चीते की रफ्तार से दौड़ते हैं और बाज की तरह गेंद पर झपटते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने अपना पूरा दमखम दिखाया। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ( shreyas iyer) का एक शानदार कैच लपका, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर सुपरमैन कहा जाने लगा है। उनके कैच लपकने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:—Kieron Pollard ने 150 मैच खेले, हासिल किया खास मुकाम

19वें ओवर में लपका जबर्दस्त कैच
धोनी ने 19वें ओवर में गेंदबाज सैम कुर्रन की गेंद पर श्रेयस अय्यर का हवा में कैच लपका। अय्यर इस गेंद को हवा में उड़ाने की कोशिश में थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे जा पहुंची। फिर क्या था गेंद पर बाज की तरह नजर टिकाए धोनी ने सुपरमैन की तरह हवा मेें डाई लगाते हुए अपने दस्तानों में समा लिया। धोनी का यह कैच देखकर सभी दंग रह गए। कमेंटेटेर ने भी धोनी पर कमेंट करते हुए कहा कि शेर बूढ़ा हो गया, लेकिन वह अभी शिकार करना नहीं भूला है।

यह भी पढ़ें:—कोहली से हुई दो बड़ी चूक, किंग्स इलेवन जीता, नाखुश कप्तान का बड़ा बयान

धोनी की यह कैच वाकई कमाल की थी। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में भी धोनी के इस कैच पर खूब चर्चा हुई। इस दौरान बताया कि गया कि धोनी ने इस कैच को लपकने के लिए 9 फीट की दूरी तय की। यह गेंद धोनी से 9 फीट दूर थी। धोनी ने ना सिर्फ श्रेयस अय्यर की अच्छी कैच लपकी बल्कि पृथ्वी शॉ को जबर्दस्त अंदाज में स्टंप करते हुए आउट भी किया। पारी के 13वें ओवर में पृथ्वी शॉ ने आगे बढ़कर पर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड्स पर लगकर पीछे जा पहुंची। फिर क्या था धोनी ने मौका मिलते ही गेंद लपकर स्टंप पर दे मारी और शॉ को 64 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें:—जीत के बाद CSK को झटका, कुछ और मैच में नहीं मौजूद होगा ये शानदार खिलाड़ी

गौरतबल है कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरकिंग्स के सामने तीन विकेट पर 175 रना का टारगेट सेट किया। हालांकि, 175 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी धोनी की टीम 131 रन पर ढेर हो गई। इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर किंग्स को मैच में हरा दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments