'Sath Nibhana Sathiya' की बहू Devoleena Bhattacharjee ने सोशल मीडिया पर मचाया हडकंप, जानें एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ी खास बातें

नई दिल्ली। टीवी सीरियल का मोस्ट पॉपुलर शो Sath Nibana Sathiya फेम Devoleena Bhattacharjee छोटे की लोकप्रिय बहुओं में से एक हैं। आज लोग Devoleena को गोपी बहू के नाम से ही जानते हैं। 2019 में टीवी शो ने हर घर में अपनी जगह बना ली थी। देवालीना को उनके किरदार के खूब प्यार। वहीं हाल ही में शो का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें शो का सीन रसोड़े में कौन था पर फनी वीडियो बनाया गया था। वीडियो को मिले धमाकेदार रिस्पांस ऐसी खबरें आने लगी है। जल्द ही Sath Nibana Sathiya का दूसरा सीजन टीवी पर दस्तक देने वाला है। जिसके बाद देवोलीना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करने लगी हैं। वहीं इस बात से उनके फैंस भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर टीवी की यह बहू है कौन?
देवालीना भट्टाचार्य का करियर
देवोलीना एक मशहूर एक्ट्रेस बनने से पहले एक निजी कंपनी में काम करती थीं। जहां वह ज्वैलरी डिजाइनर का काम करती थीं। साथ ही उन्हें नाटक करने का भी शौक था। जिसमें उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं। भरतनाट्यम डांसर होने के नाते उन्होंने टीवी के डांस शो 'Dance Indian Dance 2' हिस्सा लिया। जहां उन्होंने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरूआत की। फिर वह 2011 में टीवी शो Sawaare Sabke Sapne Preeto में नज़र आईं। जिसके बाद उन्होंने 2012 में साथ निभाना साथिया की पुरानी लीड एक्ट्रेस को रिप्लेस करते हुए गोपी बहू का किरदार निभाया। जिससे उन्हें खूब फेम मिला।
देवोलीना भट्टाचार्य अवॉर्ड्स
देवोलीना को उनके शो साथ निभाना साथिया के लिए Best Actress Award से भी नवाज़ा जा चुका है। 2014 में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए Indian Telly Award से भी सम्मानित किया गया। 2014 में ही उन्होंने फेवरेट बहू के भी अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments