Breaking News

Mysterious Seeds बने खतरा, केंद्र सरकार ने राज्यों को दी चेतावनी

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच एक रहस्यमयी बीज ने देश की चिंता बढ़ा दी है। इसके चलते केंद्र सरकार ने इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के अंतर्गत आने वाली बीज कंपनियों, शोध संस्थाओं और प्रदेशों को सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है। बताया जा रहा है कि इन बीजों के स्रोत की जानकारी नहीं है। यह बीज देश की जैव विविधता के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। इसके अलावा यह बीज देश में होने वाली फसलों में बीमारी फैलाने के साथ ही इन्हें बर्बाद कर सकते हैं।

इतना ही नहीं केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने रहस्यमयी बीजों के मामलों पर संज्ञान लेते हुए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। मीडिया से बातचीत में भारतीय बीज उद्योग फेडरेशन के महानिदेशक राम कौंडिन्य ने बताया कि यह बीज अनधिकृत स्रोतों से आ रहे हैं। इनके जरिये पौधों में बीमारी फैलने की आशंका है। इसे ध्यान में रखते हुए फिलहाल केवल आगाह किया गया है। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि यह रहस्यमयी बीज खतरा तो हैं, लेकिन इनके लिए फिलहाल बीज आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग बेहद ज्यादा होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments