Breaking News

Indian Railways: Ganesh Chaturthi पर कहां-कहां चलेंगी 162 स्पेशल ट्रेन? जानें पूरा Time Table

नई दिल्ली।
Indian Railways: गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi 2020 ) पर महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के लाखों लोगों को भारतीय रेलवे ( IRCTC Update ) ने बड़ा तोहफा दिया है। त्योहार को देखते हुए रेलवे महाराष्ट्र में 162 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ये ट्रेनें 15 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेंगी। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन ( Ticket Reservation ) कराना होगा।

रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों का संचालन कोंकण ( Konkan ) के बीच होगा। ये ट्रेनें छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, लोकमान्य तिलक टर्मिनल और सामंतवाड़ी रोड, कुडाल, रत्नागिरी के बीच चलेंगी। बता दें कि कोंकण क्षेत्र में गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi Special Trains ) का पर्व विशेष तौर से मनाया जाता है। इन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए 13 स्लीपर क्लास, 6 सेकेंड, एक एसी-2 और चार एसी-3 कोच जोड़े गए हैं। बुकिंग 15 अगस्त से आईआरसीटीसी की वेबसाईट या आरक्षण केंद्रों से शुरू हो चुकी हैं।

Indian Railways: कोरोना काल में चल रही 230 Special Trains, ये ट्रेनें हुई कैंसिल, जानें पूरी जानकारी

कहां-कहां चलेगी ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 01101 15 अगस्त से 22 अगस्त तक प्रत्येक दिन चलेंगीं। ट्रेन रात 11:05 बजे सीएसएमटी से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे सावंतवाड़ी रोड स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 01102 सावंतवाड़ी रोड से 16 अगस्त से 23 अगस्त तक सुबह 10:10 बजे से रवाना होगी, जो रात 9:40 पर सीएसटीएम पहुंचेगी।
  • 01103 एलटीटी-कुडाल-एलटीटी स्पेशल ट्रेन 16 ट्रिप में 15 अगस्त से 22 अगस्त के बीच लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) से चलेंगीं। जो रात 11:50 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:30 बजे कुडाल स्टेशन पहुंचेगी।
  • 01104 ट्रेन 16 अगस्त से 23 अगस्त के बीच कुडाल स्टेशन से रोजाना दोपहर 12 बजे चलेगी और उसी दिन रात 11 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेगी।
  • ट्रेन 01105 सीएसएमटी-सावंतवाड़ी 16 ट्रिप पूरी करेगी।
  • स्पेशल ट्रेन 01105 15 अगस्त से 22 अगस्त के बीच रोजाना सीएसएमटी से रात 10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:10 बजे सावंतवाड़ी रोड स्टेशन पहुंचेगी।
  • स्पेशल ट्रेन 01106 16 अगस्त से 23 अगस्त के बीच सावंतवाड़ी रोड स्टेशन से रोजाना सुबह 8:50 बजे चलेगी और उसी दिन रात 10:05 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
  • स्पेशल ट्रेन 01107 15 अगस्त से 22 अगस्त तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक दिन रात 8:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी।
  • स्पेशल ट्रेन 01108 16 अगस्त से 23 अगस्त तक रोजाना रत्नागिरी स्टेशन से सुबह 6:30 बजे चलेगी। ये ट्रेन दोपहर 2:20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
  • स्पेशल ट्रेन 01109 25 अगस्त से 5 सितम्बर तक रोजाना सीएसएमटी से सुबह 7:10 बजे रवाना होगी, उसी दिन शाम 7:15 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
  • स्पेशल ट्रेन 01110 25 अगस्त से 5 सितंबर तक सावंतवाड़ी रोड से रोजाना चलेगी। ये ट्रेन रात 8:35 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:45 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
  • स्पेशल ट्रेन 01111 सीएसएमटी से सुबह 5:50 बजे चलेगी और शाम 4:15 पर सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
  • स्पेशल ट्रेन 01112 सावंतवाड़ी रोड से रोजाना शाम 6:15 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 5:50 पे सीएसएमटी पहुंचेगी।
  • स्पेशल ट्रेन 01113 24 अगस्त से 5 सितंबर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रोजाना सुबह 5:30 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 3:50 पर सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
  • स्पेशल ट्रेन 01114 सावंतवाड़ी रोड से प्रतिदिन शाम 5:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments