Breaking News

Independence day 2020 LIVE: पीएम मोदी बोले - पीएम मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का ऐलान किया

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराया।

- पीएम मोदी का बड़ा ऐलान - NIPP पर होगा 100 लाख करोड़ से ज्यादा खर्च

- हमारी सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 को लागू किया।
- नई सुरक्षा नीति पर काम जारी है।
- आज देश की बेटियां फाइटर प्लेन उड़ा रहीं हैं।
- नौसेना और वायुसेना में महिलाएं कॉम्बैट रोल में शामिल।
- 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया।
- साइबर स्पेस से खतरे भी जुड़े होते हैं।
- महिलाओं को स्वरोजगार के समान अवसर दिए।
- इनोवेशन पर जोर देना बहुत जरूरी है।
- श्रमिकों का स्किल सुधारने पर जोर दिया।
- एक महीने में 3 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ।
- डिजिटल ट्रांजेक्शन लगाता बढ़ रही हैं।
- सीधे बैंक खातों में मदद पहुंचाई।
- करोड़ो बिजली कनेक्शन देने में कामयाबी मिली।
- गरीब कल्याण रोजगार योजना शुरू की।
- देश के डेढ़ गांवों में फाइबर नेटवर्क पहुंचा।

- विकास के लिए देश भर में 7000 प्रोजेक्ट की पहचान कर ली गई है।
- मेक इन इंडिया मेक फार वल्र्ड के लिए आगे बढ़ना है।
- वोकल फार लोकल को जीवन का मंत्र बनाना चाहिए।
- भारत में सुधारों के दौर को दुनिया देख रही है।
- कोरोना काल में भी पूरी दुनिया भारत पर भरोसा कर रही है।
- कोरोना काल में एफडीआई में भारत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

- लोकल फार वोकल का नारा दिया।
- 130 करोड़ भारतीयों ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया।
- भीषण युद्धों के बीच भारत ने पाई आजादी।
- पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि।
- पीएम ने कोरोना योद्धाओं को किया सलाम।
- पीएम मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को किया याद।
- लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना नहीं, स्किल और क्षमता को बढ़ाना भी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं, बल्कि हमारी क्षमता, हमारी क्रिएटिविटी और हमारी स्किल को बढ़ाना भी है। कुछ महीना पहले तक एन-95 मास्क, पीपीई किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे। आज इन सभी में भारत, न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया है।

जनधन खातों में हजारों करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए
जनधन खातों को लेकर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कौन सोच सकता था कि कभी देश में गरीबों के जनधन खातों में हजारों-लाखों करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर हो पाएंगे? कौन सोच सकता था कि किसानों की भलाई के लिए एपीएमसी एक्ट में इतने बड़े बदलाव हो जाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ। ये सब हमने देशवासियों के सहयोग से किया।

विस्तारवाद की सोच को हम नहीं चलने देंगे

पीएम मोदी ने लाल किले से चीन को चुनौती देते हुए कहा कि विस्तारवाद की सोच को हम नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि इस सोच ने केवल कुछ देशों को गुलाम बनाकर ही नहीं छोड़ा बल्कि भीषण युद्धों में धकेलने का काम किया। उन्होंने कहा कि बड़ी से बड़ी चुनौतियों के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी और नमी नहीं आने दी।

कोरोना वारियर्स को नमन किया
पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कहा कि आज मैं, कोरोना वॉरियर्स को नमन करता हूं। पीएमपीएम मोदी ने कहा कि आज जो हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग, बलिदान और मां भारती को आजाद कराने के लिए समर्पण है। आज ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों को, वीर शहीदों को नमन करने का ये पर्व है।

स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि
74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि अगले वर्ष हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे। एक बहुत बड़ा पर्व हमारे सामने है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, गुलामी का कोई कालखंड ऐसा नहीं था जब हिंदुस्तान में किसी कोने में आजादी के लिए प्रयास नहीं हुआ हो, प्राण-अर्पण नहीं हुआ हो।

पीएम मोदी ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
मेरे प्यारे देशवासियों, इस पावन पर्व पर आप सभी को बधाई और बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

पीेएम ने फहराया तिरंगा

लाल किले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। रक्षा सचिव सेना के दिल्ली एरिया के जनरल आफिसर इन कमान लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा का प्रधानमंत्री से परिचय करायेंगे जो प्रधानमंत्री को सलामी मंच पर लेकर जाएंगे। तीनों सेनाओं और पुलिस के जवान प्रधानमंत्री को सलामी देंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे। सलामी की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव ए येवालकर के पास होगी।

इसके बाद पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर पर जाएंगे जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख उनका अभिनंदन करेंगे। यहां से वह प्रधानमंत्री ध्वजारोहण के लिए प्रस्थान करेंगे। सेना की मेजर श्वेता पांडे ध्वजारोहण में प्रधानमंत्री का सहयोग करेंगी। उन्हें सेना की तरफ से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।

इसके साथ ही पीएम तिरंगा फहराने के बाद लाल किले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उनके संबोधन के बाद राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट राष्ट्र गान गाएंगे। इस बार के समारोह में स्कूली बच्चों की जगह एनसीसी के 500 कैडेट हिस्सा लेंगे।

Live Updates:

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लोगों का लाल किले पर पहुंचना शुरू हो गया गै। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और सीडीएस बिपिन रावत समारोह स्थल पर पहुंच चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगा पहराया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनने पर हमें इसके वास्तविक अर्थों में स्वतंत्रता मिलेगी। इसलिए आज हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए लाल किला परिसर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है। कोरोना को देखते हुए इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह पर खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments