Breaking News

सोनू सूद ने निभाया वादा, एक लाख प्रवासियों मजदूरों दी नौकरी, दो लाख को और देंगे

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (sonu sood) कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद की। अभिनेता ने इन प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा है। इसके बाद भी उनकी मदद का सिलसिला जारी है। अब वह प्रवासियों के लिए नौकरी (1 lakh job to migrant workers) का इंतजाम करने जा रहे हैं। सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है। अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जहां चाह, वहां राह! मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की APEC के साथ साझेदारी। pravsirojgar.com के माध्यम से देश भर की 'अपैरल मैम्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों' में 1 लाख नौकरियां देने का बड़ा वादा। धन्यवाद, जय हिंद।'

बच्चों की ऑनलाइन पढाई के लिए गाय बेचकर खरीदा स्मार्टफोन, सोनू सूद करेंगे इस गरीब परिवार की मदद

आपको बता दें कि सोनू सूद ने अपने जन्मदिन यानी 30 जुलाई के मौके पर तीन लाख नौकरियों देने का ऐलान किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, 'मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए pravsirojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF, ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और सभी का।'

sonu sood

सोनू सूद ने पंजाब में अनाथ हुए चार मासूम बच्‍चों को सहारा दिया है। वह चारों बच्‍चों को गोद लेंगे। इनके पिता की माैत जहरीली शराब पीने से हो गई थी। इस सदमे में बच्‍चों की मां की भी मौत हो गई। आपको बता दें कि जिले के मुरादपुर के रिक्शा चालक सुखदेव सिंह की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। पंजाब के तरनतारन, अमृतसर और गुरदासपुर जिले बटाला में पिछले‍ दिनों जहरीली शराब पीने से 123 लोगों की मौत हो गई थी। सुखदेव और उनकी पत्‍नी की मौत के बाद उनके चार बच्चों की हालत का सोनू सूद को पता चला तो उन्‍होंने उनकी जिंदगी संवारने का फैसला किया। अभिनेता इसके पहले गरीब किसान को टैक्टर भेजना और गरीब महिला को घर देने का वादा करना जैसे कई दिल जीतने वाले काम कर चुके हैं। उन्होंने न सिर्फ भारत में लोगों की मदद की है बल्कि विदेश में फंसे भारतीय को देश वापस लाए हैं।

sonu sood

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments