Breaking News

Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर में आज और कल बारिश के आसार,  ऑरेंज अलर्ट जारी

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस ( Scorching heat and humidity ) का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर ( Delhi-NCR ) के लोगों को आज से दो दिन तक इससे राहत मिलने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए कि दिल्ली-एनसीआर में बादल छाया हुआ है और भारी बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ( India Meteorological Department ) ने बारिश को लेकर दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट ( Orange Alert ) भी जारी किया है।

भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने मॉनसून ( Monsoon ) दिल्ली-एनसीआर के करीब आने व अरब सागर और बंगाल की खाड़ी ( Arabian Sea and Bay of Bengal ) से आने वाली हवाओं के चलते झमाझम बारिश ( Rain showers ) की पूरी संभावना जाहिर की है। बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

इस बार दिल्ली-एनसीआर में अभी तक मानसून का असर मिला-जुला रहा है। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो 28 जुलाई तक सामान्य से 19 मिलीमीटर बारिश ज्यादा हो चुकी है। सामान्य तौर पर 28 जुलाई तक 190 मिलीमीटर बारिश सफदरजंग मौसम केंद्र ( Safdarjung Weather Center ) में रिकॉर्ड की जाती है। लेकिन यहां पर अब तक 226 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।

आईएमडी ( IMD ) के मुताबिक यह सारी बारिश 4 दिनों में ही हुई है। 5 जुलाई को 34 मिलीमटर, 19 जुलाई को 74 मिलीमीटर, 22 जुलाई को 30 मिलीमीटर और 23 जुलाई को 67 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। इसके अलावा बाकी दिन सूखे रहे हैं और लोगों को भीषण गर्मी और उमस झेलनी पड़ी है।

PM Modi के गृहनगर से खुदाई में सामने आए 2 हजार साल पुराने कमरे, जानें पुरातत्व ने क्या जताई आशंका

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून की यह कसर बुधवार और गुरुवार को पूरी हो सकती है। यानि दिल्ली में झमाझम बारिश हो सकती है।

बता दें कि मंगलवार की रात से ही दिल्ली में बारिश के आसार बन रहे हैं। आकाश में बाद के साथ बिजली की चमक पूरी रात लोगों को दिखाई देती रही और इस आस में बैठे हैं कि कभी भी बारिश हो सकती है। बुधवार सुबह का मौसम भी सुहारा और आकाश में बादल छाए हुए हैं। इस हिसाब से दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश से इनकार नहीं किया जा सकता।

दिल्ली की आवोहवा 13वें दिन साफ

दूसरी तरफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के लोग इस समय सबसे अच्छी हवा में सांस ले रहे हैं। मंगलवार लगातार 13वां दिन रहा है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 के नीचे रहा। औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 72 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली में 16 जुलाई से वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 या इससे नीचे चल रहा है।

प्रियंका गांधी को BJP सांसद ने भेजा भोजन का न्योता, जानें क्या है पीछे की वजह



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments