Breaking News

Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है झमाझम बारिश, पंजाब में उमस से लोग परेशान

नई दिल्ली। बिहार और असम ( Bihar and Assam ) में भारी बारिश ( Heavy rain ) और बाढ़ से उत्पन्न प्राकृतिक आपदा ( Natural Calamity ) के बीच दिल्ली-एनसीआर ( Delhi-NCR ) समेत उत्तर-पश्चिम भारत ( North-West India ) में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। भारतीय मौसम विभाग ( India Meteorological Department ) के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हो सकती है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को छिटपुट बारिश जारी रहेगी। दिल्ली एनसीआर के मध्य दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, मुंडका, रोहिणी, बवाना, गुरुग्राम,फरीदाबाद, हापुड़, गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश ( rain ) हो सकती है।

Corona Spread : सरकार की किरकिरी से नाराज नीतीश ने प्रधान सचिव की लगाई क्लास

मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत ( North-West India ) में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

दूसरी तरफ पंजाब तथा हरियाणा ( Punjab and Haryana ) में उमस की वजह से रविवार को लोग परेशान रहे। हालांकि तापमान ( Temperature ) सामान्य रहा लेकिन उमस की वजह से लोगों ने बेचैनी महसूस की। चंडीगढ़ में तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब ( Punjab ) के पटियाला में तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 36.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

Bihar : भीषण बाढ़ से रेल सेवा प्रभावित, देखें डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनों की पूरी सूची

असम में बाढ़ और भूस्खलन से 128 की मौत

दूसरी तरफ असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( ASDMA ) ने अपनी बाढ़ संबंधी नियमित रिपोर्ट में बताया है कि बाढ़ की वजह से राज्य के अलग-अलग खेत्रों में 5 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही अब बाढ़ की वजह 102 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा असम में 26 लोगों की मौत भूस्खलन ( Landslide ) के कारण हुई।

इसके साथ ही अब देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून ( Monsoon ) अपने पीक पर पहुंच गया है। एक तरफ देश के कुछ राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है दूसरी तरफ बाढ़ के कहर ने लोगों की जान खतरे में है।

बिहार और असम में बाढ़ से 40 लाख लोग प्रभावित

बिहार में बाढ़ के हालात रविवार को और ज्यादा गंभीर हो गया। बाढ़ प्रभावित एक दर्जन से ज्यादा जिलों लाखों लोग फंसे हुए हैं। असम और बिहार में बाढ़ से लगभग 40 लाख लोग प्रभावित हैं। इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments