Breaking News

Weather Forecast: महाराष्ट्र-गुजरात समेत कई राज्यों में Heavy Rainfall, इन इलाकों में जारी हुआ Red Alert

नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज ( Weather forecast )तेजी से करवट ले रहा है। मानसून ( Monsoon in India ) ने भी रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी है। कई राज्यों में भारी बारिश ( Heavy Rainfall ) ने जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यवस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक आने वाले दिनों में कई राज्यों में मानसून का जोरदार असर देखने को मिलेगा। गुजरात ( Rain in Gujarat ) और महाराष्ट्र ( Rain in Maharashtra ) के कई इलाकों में रेड अलर्ट ( Red Alert ) जारी किया गया है। यही वजह है कि प्रशासन ने भी कमर कस ली है और टीमों को बारिश के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रखा है।

गुजरात में भारी बारिश के बीच द्वारिका और पोरबंदर में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। यहां अब तक बारिश के चलते दो लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। आईएमडी ने महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में भी मानसून मेहरबान हो सकता है।

लंबे समय बाद नवजोत सिंह सिद्धू की होने जा रही पॉवर फुल एंट्री, जानें कैसा होगा नया अवतार

इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
IMD के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश जारी रह सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी अच्छी बारिश की संभावना है।

बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र में मॉनसून का सामान्य प्रदर्शन रहेगा।

उत्तराखंड में भी अगले 24 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां पर पिछले 24 घंटे में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां और नहरें उफान पर हैं। कई सड़कें जल जमाव के चलते खस्ता हाल में हैं।

ओडिशा और प. बंगाल में जारी चेतावनी
बंगाल की खाड़ी पर बन रहे दवाब के चलते ओडिशा में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजदानी भुवनेश्वर में सबसे ज्यादा मानसूनी बारिश का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में गंगा के अपतटीय क्षेत्र के ऊपर बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। ऐसे में मछुआरों को समुद्र के पास ना जाने की सलाह दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments