Nitin Gadkari के पास आया फोन, कहा- मैं Amit Shah का PA बोल रहा हूं, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

नई दिल्ली। देश और दुनिया में इन दिनों साइबर क्राइम ( Cyber Crime ) लगातार बढ़ता जा रहा है। चाहे वह फोन कॉल ( Phone Call ) के जरिए हो या फिर कम्प्यूटर के जरिए, आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में एक शख्स ने केन्द्रीय मंत्री ( Central Minister ) नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari ) को फोन करते हुए कहा कि मैं गृह मंत्री ( Home Minister ) अमित शाह ( Amit Shah ) का पीए बोल रहा हूं। जब मामले का खुलासा हुआ तो सब चौंके गए। जांच में पता चला कि मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) का एक ठग इस तरह की हरकत कर रहा है। फिलहाल, पुलिस ( Police ) ने आरोपी अभिषेक ( Accused Abhishek ) नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
Nitin Gadkari को फेक कॉल
जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ( Central Minister Nitin Gadkari ) को RTO ऑफिसर्स के तबादले को लेकर फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) का पीए बोल रहा है। शक होने पर मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच ( Crime Branch ) को की गई। दिल्ली क्राइम ( Delhi Crime Branch ) ब्रांच ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए घटना की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari ) को मध्य प्रदेश के इंदौर ( Indore ) स्थित ग्वालटोली इलाके से फोन किया गया था। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने तुरंत इंदौर पुलिस से मामले को लेकर संपर्क किया और बिना देर किए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। लेकिन, इस घटना से हडकंप मच गया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
यहां आपको बता दें कि वर्तमान में गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव IAS ऑफिसर साकेत कुमार ( Saket Kumar ) हैं। आरोपी अभिषेक ने साकेत कुमार के नाम से ही फोन किया था। साकेत कुमार से इससे पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ( Manoj Sinha ) के सचिव थे। फेक कॉल को लेकर शंका उस वक्त और बढ़ गई जब RTO अफसर के तबादले की बात की गई, क्योंकि इसका पूरा अधिकार राज्य सरकार के पास होता है। लिहाजा, बिना देरी किए गडकरी के दफ्तर से क्राइम ब्रांच को इसकी शिकायत की गई थी। जब मामले की तफ्तीश की गई तो सारी सच्चाई अपने आप सामने आ गई और आरोपी को दबोच लिया गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments