Breaking News

Mumbai Police को बड़ी कामयाबी, 23 साल बाद पकड़ा गया Diamond तस्कर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) संकट के बीच मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) को बड़ी कामयाबी मिली है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ( Crime Branch ) ने 23 साल से फरार चल रहे 53 वर्षीय डायमंड तस्कर हरीश कल्याणदास भावसर (Harish Kalyandas Bhavsar) उर्फ परेश झवेरी ( Paresh Zhaveri ) को आखिरकार गिरफ्तार ( Arrested ) कर लिया है। बताया जा रहा है कि 1997 से पुलिस हरीश की तलाश कर रही थी, लेकिन अब जाकर इतनी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

Diamond तस्कर गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि साल 1997 में प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) ने सिंगापुर ( Singapore ) से हीरे की तस्करी ( Diamond smuggler) में लिप्त पाए जाने के बाद परेश झवेरी के खिलाफ कोफपोसा ( विदेशी मुद्रा का संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम ) अधिनियम के तहत कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। पुलिस के मुताबिक, भावसार (
Diamond smuggler Harish Kalyandas Bhavsar ) सिंगापुर से कच्चा सोना और हीरा आयात करता था, लेकिन उसका कर नहीं देता था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 130 करोड़ का कर नहीं चुकाया था। जिसके बाद ईडी ( ED ) ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की और पूछताछ की। जांच में पता चला कि हरीश कल्याणदास हीरा तस्करी ( Diamond smuggler ) में शामिल था।

23 साल से थी पुलिस को तलाश

सच्चाई सामने आने के बाद तस्कर हरीश कल्याणदास ( Harish Kalyandas Bhavsar ) को पकड़ने और जेल भेजने के लिए मुंबई पुलिस की निवारक शाखा को एक आदेश दिया गया था। हालांकि, जब क्राइम ब्रांच ( Crime Branch ) की यूनिट 1, निवारक शाखा के निर्देश के तहत भावसार के निवास पर गई तो वह वहां पर मौजूद नहीं था। क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के इंस्पेक्टर विनायक मेर ( Vinayak Mer ) ने बताया कि इसके बाद से पुलिस ( Mumbai Police) ने कई बार आरोपी के घर का दौरा किया, लेकिन भावसार दक्षिण मुंबई के खेतवाड़ी में चला गया था। उन्होंने बताया कि जब पुलिस को नये पते की जानकारी मिली तो बुधवार को एक टीम उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, तस्कर हरीश कल्याणदास को आगे की प्रक्रिया के लिए निवारक शाखा ( Preventive Branch ) को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी हरीश से पूछताछ की जाएगी और तस्करी के मामले में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई जाएगी। हालांकि, अभी पुलिस भी इस मामले को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है। लेकिन, मुंबई पुलिस की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments