Lockdown में घूम सकेंगे पर्यटन स्थल, शुरू हो गई बुकिंग, धूमने से पहले जान लीजिए क्या है नए नियम

नई दिल्ली. अगर इस लॉकडाउन (Lockdown) में आप पर्यटन स्थल (tourist spot Himachal Pradesh) घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। गर्मी में मनपसंद पर्यटन स्थलों में एक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) 100 दिन बाद एक बार फिर पर्यटकों के लिए खुल गया है। सरकार (Himachal pradesh Government) ने इस गर्मी में घूमने का प्लान करने वालों के लिए बॉर्डर खोल दिए हैं। इस बारे में जानकारी आपदा प्रबंधन काेष्ठ (Disaster management cell) ने जारी किया है। इसके चलते पर्यटन विभाग टूरिस्ट (Tourist department tourist) के लिए जल्द ही गाइडलाइन (Tourist department tourist Guideline) भी जारी करेगा।
राज्य सरकार के इस फैसले के से पर्यटकों को तो राहत मिली है। साथ में कारोबारियों के लिए भी यह बड़ी राहत की खबर है। अनलॉक के बीच होटल कारोबारियों ने सरकार से इस संबंध में गाइडलाइन जारी करने की मांग की थी। इसके चलते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है और कहा है कि कुछ शर्तों के साथ टूरिस्ट यहां घूमने आ सकेंगे।
जानिए, क्या है नई शर्तें
- घूमने के लिए आपको 5 दिन की बुकिंग अनिवार्य होगी
- 72 घंटे पहले की कोविड-19 की रिपोर्ट लाना भी जरूरी होगा
-पर्यटक घूमने आएगा उसके पास 72 घंटे पहले की टेस्ट रिपाेर्ट हाेना जरूरी है
-ये टेस्ट रिपाेर्ट आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैबोरेटरी से हाेनी चाहिए
-जांच रिपाेर्ट साथ हाेने के बाद पर्यटकाे काे क्वारैंटाइन हाेने की जरूरत नहीं होगी
- हिमाचल आने के लिए उन्हें ई-काेविड पास में अपने आप काे रजिस्टर्ड करवाना हाेगा
पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई
हिमाचल सरकार ने सख्त आदेश देते हुए कहा है कि पर्यटकों को घूमने आने से पहले सभी नियमों का अच्छे से पालन करना होगा।सरकार के आदेश के मुताबिक, जो भी पर्यटक घूमने आएगा उसके पास 72 घंटे पहले की टेस्ट रिपाेर्ट हाेना जरूरी है। ये टेस्ट रिपाेर्ट आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैबोरेटरी से हाेनी चाहिए। पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
1033 आंकड़ा पहुंचा
गौरतलब है कि हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1033 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सक्रिय मामले 339 हैं। शुक्रवार को 39 और कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। अब तक 671 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नौ लोगों की मौत हुई है और 13 राज्य के बाहर इलाज करवाने चले गए हैं। शुक्रवार को आशा कार्यकर्ता समेत 19 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं, इनमें किन्नौर चार, ऊना छह, कांगड़ा-चंबा दो-दो, हमीरपुर तीन, मंडी और सोलन में एक-एक केस आया है।
कहां-कहां कितने केस
हिमाचल में सबसे अधिक 282 केस कांगड़ा जिले में सामने आए हैं. इसके बाद हमीरपुर में 256, ऊना में 119, सोलन में 111, चंबा में 54 और शिमला और बिलासपुर में 47-47 केस रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा, मंडी में 34 केस सामने आए हैं। मंडी के दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, हमीरपुर में 3, शिमला में दो और कांगड़ा में दो लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments