India-China Dispute: भारतीय वायुसेना ने दिखाई LAC पर अपनी ताकत-तैयारी और मुस्तैदी

लेह। भारत-चीन सीमा तनाव ( india-china dispute ) के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force ) ने अपनी ताकत, तैयारी और मुस्तैदी का पुरजोर प्रदर्शन किया। वायुसेना ने शनिवार को अपने इस प्रदर्शन को दिखाने के लिए पत्रकारों को आमंत्रित किया और अग्रिम एयरबेस ( IAF Airbase ) पर रूस में निर्मित सुखोई 30MKI और MIG-29 जैसे लड़ाकू विमानों ( IAF Fighter Planes ) की आवाजाही दिखाई। इसके साथ ही वायुसेना ने अमरीका में बने C-17 और C-130J के साथ रूसी इल्युशिन-76 व AN-32 जैसे कार्गो विमानों का संचालन कर इस इलाके में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई।
चीन से तनाव के बीच अमरीका का बड़ा कदम, भारत को घातक फाइटर जेट देने के लिए बिल पेश
भारत-चीन सीमा पर इन विमानों की तैनाती के साथ ही हर हालात से निपटने के लिए तैयार अपाचे हेलीकॉप्टर ने भी यहां पर अपना जौहर दिखाया। मई में शुरू हुए चीनी सेना के जमावड़े के बाद से पूर्वी लद्दाख में अब तक अमरीकी अपाचे हेलीकॉप्टर और भारी वजन ढोने वाले चिनूक हेलीकॉप्टर ( apache and Chinook helicopters ) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
बीते 15 जून को भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी ( india china standoff galwan valley ) में संघर्ष के बाद जब चीन ने तेजी से निर्माण शुरू कर दिया था, तब लद्दाख क्षेत्र और चीन सीमा के साथ अन्य स्थानों पर हवाई गतिविधियां तब बड़े पैमाने पर शुरू हो गई थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments