Breaking News

IMD मौसम विभाग से आई बड़ी खबर, जारी हुआ येलो और ऑरेंज Alert, इन दिनों में न निकले घर से बाहर

नई दिल्ली. India Meteorological Department, Mumbai And Uttarakhand Weather Update : सावन दिन मानसून मेहरबान हो गया। दिल्ली में सावन के दिन पहले से ही अच्छी बारिश हुई मौसम ठंडा हो गया। वहीं महाराष्ट्र में भी बारिश का दौर (Heavy Rain in Mumbai) जारी है, जिसके बाद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पनप आई। इसके साथ ही उत्तराखंड (Uttarakhand rain) में भी भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ( India Meteorological Department) ने संभावना जताई है कि अगले 3 दिन तक उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है।

भारी बारिश की संभावना

इस दौरान जिलाधिकारियों को एडवाइजरी (Advisory) भी जारी की गई है। इसके साथ ही तमाम आपदा प्रबंधन (disaster management) पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) को हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा गया है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र (Uttarakhand Weather Department) ने यह संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 9 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें सोमवार को देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, में भारी बारिश की संभावना जताई है, तो वहीं पौड़ी, पिथौरागढ़ में भी बारिश का अनुमान जताया गया है। इससे पहले, मौसम विभाग ने बताया था, इस वक्त मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने किया अलर्ट

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने 6, 8 और 9 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जबकि 7 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 7 जुलाई को 9 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जिन इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना है वे हैं देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी। इन इलाकों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


वहीं भारी बारिश को देखते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसके साथ ही तमाम आपदा प्रबंधन पुलिस और एसडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

इसके साथ ही बता दें कि मुंबई में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। इसकी वजह से शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में शहर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इधर मध्य मुंबई के हिंदमाता और पूर्वी मुंबई के चेंबूर सहित शहर के कुछ निचले इलाकों में भारी वर्षा हुई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments