Breaking News

FBI ने चीन को बताया सबसे बड़ा खतरा, विदेशों में बसे अपने नागरिकों को लौटने पर ​मजबूर कर रहा

वाशिंगटन। अमरीका की सिक्योरिटी एजेंसी FBI के निदेशक ने चीन (China) को देश के लिए बड़ा खतरा बताया है। एफबीआई FBI के निदेशक क्रिस्टोफर रे (Christopher Wray) का कहना है कि चीन की सरकार की ओर से कराई जा रही जासूसी अमरीका के लिए संकट पैदा कर सकती है। यह भविष्य के लिए “सबसे बड़ा दीर्घकालिक खतरा” है।

वाशिंगटन में हडसन इंस्टीट्यूट से बातचीत के दौरान क्रिस्टोफर रे (Christopher Wray) ने इस संबंध में बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि चीन (China) ने विदेशों में रह रहे चीनी नागरिकों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। वो उन्हें देश वापसी के लिए मजबूर कर रहा है। उन्हें सोशल मीडिया के जरिए कड़े संदेश दिया जा रहा है।

महाशक्ति बनना चाहता है चीन

FBI निदेशक के अनुसार चीन (China) किसी भी तरह से विश्व की एकमात्र महाशक्ति बनकर उभरना चाहता है। मंगलवार को लगभग एक घंटे के अपने भाषण में क्रिस्टोफर ने जासूसी, डाटा चोरी, अवैध तरीके से राजनीतिक गतिविधियों को संचालित करने, रिश्वत के साथ ब्लैकमेलिंग के कई आरोप चीन पर लगाए हैं।

क्रिस्टोफर ने कहा कि अब ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि हर 10 घंटे में एक चीनी मामले की पोल खुल रही है। हर साजिश में चीन का हाथ बताया जा रहा है। रे ने कहा कि यूएस में मौजूद 5 हजार काउंटर इंटेलिजेंस मामले के आधे चीन से संबंधित हैं।

चीन लौटोे या आत्महत्या कर लो

FBI के डायरेक्टर के अनुसार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने ‘फॉक्स हंट’ नाम से एक कैंपेन चलाया था। इसमें चीन से बाहर विदेशो रह रहे चीनी नागरिकों को अपने लिए खतरा बताया जा रहा है। चीन की सरकार इन नागरिकों को लौटने पर मजबूर कर रही है। चीन ने अपने एक संदेश जरिए कहा है कि यहां रह रहे नागरिकों के पास दो विकल्प हैं, या जल्द वापस चीन लौटें या आत्महत्या कर लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments