Coronavirus : भारत में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32695 नए केस सामने आए, 606 की मौत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) का कहर जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मामलों में रिकॉर्डतोड़ ( Record break ) बढ़ोतरी हुई। 16 जुलाई को अब तक के सबसे ज़्यादा 32,695 नए केस सामने आए। वहीं एक दिन में 606 लोगों की मौतें हुई।
इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित ( Coronavirus infected ) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,68,876 हो चुकी है। यानी कि भारत में अब कोरोन वायरस के कुल मामले एक से दो दिनों के अंदर 10 लाख पार करने की आशंका है।
वहीं कोरोना वायरस का इलाज ( Coronavirus treatment ) के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की बात करें तो देश में अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 6,12,815 हो गई है। इस वायरस से अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है।
Cyber attack : US में बराक ओबामा, एलन मस्क, बेजोस, बिल गेट्स समेत नामी हस्तियों के ट्विटर हैंडल हैक
देशभर में फिलहाल औसत रिकवरी रेट ( Recovery Rate ) 63.25 फीसदी है। पॉजिटिविटी रेट ( Positivity Rate ) बढ़कर 10% हो गया है। यानी जितने भी सैंपलों की जांच की जा रही है उनमें से 10 फीसदी मामले पॉजिटिव निकल रहे हैं।
देश में 15 जुलाई तक 1,27,39,490 सैंपलों की जांच ( Corona Testing ) की जा चुकी है। वहीं अकेले 15 जुलाई को 3,26,826 सैंपलों की जांच हुई है।
अमरीका में रिकॉर्ड 67,632 नए मामले सामने आए
आपको बता दें कि देश में हर रोज COVID-19 के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 15 जुलाई की सुबह तक उसके पिछले 24 घंटों में भारत में 29,429 नए कोरोना के मामले सामने आए थे, वहीं 582 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई थी। जबकि 16 जुलाई को 32,695 मामले सामने और 606 लोगों की मौत हुई।
Corona vaccine : ट्रायल को लेकर आज आ सकती है खुशखबरी, यहां से हो सकती है बड़ी घोषणा
अगर हम दुनियाभर में कोरोना मरीजों की बात करें तो अभी तक पुरी 1.35 करोड़ केस सामने आ चुके हैं। 5.83 लाख लोगों की इससे जान जा चुकी है। अमरीका और भारत ( America and India ) में रोज कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बुधवार को अमरीका में रिकॉर्ड 67,632 नए मामले सामने आए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments