Breaking News

Amitabh Bachchan ने अस्पताल से कही पहली कविता, भावुक होकर फैंस को कहा शुक्रिया

नई दिल्ली | बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत उनके परिवार के कोरोना संक्रमित पाए जाने (Amitabh Bachchan and family corona positive) के बाद से सभी के लिए फैंस और सेलेब्स लगातार दुआएं मांग रहे हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या (Aaradhya) के लिए पूजा पाठ किए जा रहे हैं। खासकर अमिताभ बच्चन के लिए फैंस बेहद चिंतित है और उनके स्वस्थ होने की मंगलकामना कर (Fans prayers for Amitabh Bachchan) रहे हैं। अमिताभ नानावटी अस्पतला (Nanavati Hospital) में भर्ती हैं और उनका निगरानी में इलाज चल रहा है। वहीं बिग बी ने कहा था कि वो अपनी हेल्थ का अपडेट फैंस (Amitabh Bachchan health update) को देते रहेंगे। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन हमेशा से ही बहुत (Amitabh Bachchan on social media) एक्टिव रहे हैं। शायद ही कोई दिन ऐसा जाए जिसदिन वो कुछ भी पोस्ट ना करें। बिग बी ने अपना ये अंदाज बरकरार रखा है। हाल ही में उन्होंने सभी फैंस के लिए एक कविता (Amitabh Bachchan poem from hospital) लिखी है।

बता दें कि 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। फिर उसके दूसरे दिन ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन भी कोविड पॉजिटिव पाए गए। हालांकि जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (Jaya Bachchan coronavirus negative) आई थी। बिग बी के चारों बंगलों को सील कर दिया गया है। ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या का इलाज होम क्वारेन्टीन (Aishwarya Aaradhya home quarantine) में ही चल रही है। जबकि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का इलाज नानावटी अस्पताल में किया जा रहा है। पूरा देश उनके ठीक होने के लिए दुआएं कर रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments